फिरोजाबाद, जून 9 -- एटा निवासी एक युवती शादी के बाद में फिरोजाबाद अपनी ससुराल पहुंची तो एक महीने में ही शादी के बाद अपनी ससुराल को लेकर संजोए ख्वाब चकनाचूर हो गए। ससुरालीजन विवाहिता पर गलत कार्य करने के लिए दबाव बनाने लगे। मना करने पर आए दिन मारपीट करते तथा छह जून की रात में उसकी हत्या करने का प्रयास किया। एटा निवासी युवती ने कहा है कि उसकी शादी 20 फरवरी 2025 को राजा निवासी टापा खुर्द थाना उत्तर के साथ हुई। शादी के बाद ससुराल पहुंचने पर पति, देवर यीशू, सास एवं सास के दोस्त ने अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए। सभी मिलकर विवाहिता पर गलत कार्य करने के लिए दबाव बनाने लगे। विवाहिता ने इससे मना किया तो गाली-गलौज एवं मारपीट करने लगे। रात एक बजे करीब ससुरालीजनों ने चाकू लेकर विवाहिता पर हमला किया। जिससे गर्दन, गले, हाथ, गाल एवं मुंह पर चोट आई। विवाहित...