मिर्जापुर, नवम्बर 24 -- मिर्जापुर। गांव गरीब नेटवर्क ने एसआईआर के तहत नई मतदाता सूची बनने की प्रक्रिया को सरल किए जाने की मांग की है। संगठन के सदस्यों का कहना है कि चार दिसंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर फार्म भरने का काम करेंगे लेकिन इस बार का फार्म इतना जटिल हो गया है कि खुद तमाम बीएलओ तक नियमों के बारे में भलीभांति नहीं बता पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में आम नागरिक भी उहापोह में है। इसके अतिरिक्त उन विवाहिता महिलाओं को भी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, जो पहली बार वोटर लिस्ट में शामिल हो रही है। उन महिलाओं के पिता और नाना का नाम बताना पड़ेगा। साथ ही यह भी बताना पड़ेगा कि वे किस विधानसभा के किस बूथ पर अब तक वोट देते रहे हैं। गांव-गरीब नेटवर्क के संयोजक सलिल पाण्डेय ने मांग की है कि मतदाता सूची के फार्म को सरल किया जाए। जिनका स्कूल सर्टिफिकेट खो गया ह...