लखनऊ, दिसम्बर 5 -- बिजनौर इलाके में एक विवाहिता को पति सहित अन्य ससुरालीजनों ने गुरुवार को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़िता ने पति, सास, जेठ सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गोसाईंगंज के चांद सरांय निवासी आफरीन के मुताबिक साल 2022 में उसकी शादी बिजनौर के पटवारी मोहल्ला निवासी मुजस्सिर से हुई थी। उसको ससुराल वाले आए दिन प्रताड़ित करते थे। इस बीच वह अपने मायके में थी। आरोप है कि ससुराल वालों ने बुलाया तो उसे लगा कि शायद अब सबकुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन जब वह ससुराल पहुंची तो वहां उससे गाली गलौज करते हुए हमला कर दिया गया। आरोप है कि पति सहित अन्य ससुरालीजन ने उसको बुरी तरह पीटकर लहूलुहान कर दिया। आरोप है कि उसे जान से मारने की धमकी दी गई। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हुई है। पीड़िता ने अपने पति, सास, जेठ व पति के दो बहनोई ...