शामली, मई 26 -- विवाहिता को न्याय दिलाने के लिये मुकदमें की मांग करने को लेकर किन्नरों ने पुलिस चौकी पर धरना प्रदर्शन किया। आरोप है कि युवती की शादी होने के बाद भी उसके पति ने दूसरी शादी कर ली और पुलिस शिकायत के बाद भी कार्यवाही नही कर रही है। किन्नरो ने बताया कि पीडित युवती का पालन पोषण भी उनके द्वारा ही किया गया है। वही पुलिस मामले मे जांच की बात कर रही है। चौसाना निवासी नस्तईम की शादी कुछ वर्ष पूर्व गांव बसी जिला सहारनपुर निवासी एक युवक के संग हुई थी। जिससे नस्तईम को बालक भी है और हाल ही मे गर्भवती भी है। विवाद के कारण पीडिता अपने मायके मे थी,इसी बीच पति ने दूसरी शादी कर ली। जिसकी शिकायत पुलिस को की गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की। इसके बाद किन्नर समाज एकत्र हुआ और पुलिस चौकी पर जमकर प्रदर्शन किया। जिसको देखकर पुलिसकर्मी इधर उधर...