बुलंदशहर, अक्टूबर 31 -- कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव आलमगीरपुर धनौरा में एक विवाहिता को ससुरालीजनों ने पहले नशीला पदार्थ सुंघा दिया और फिर दुपट्टे से फांसी लगाकर जान से मारने का प्रयास किया। करीब पांच दिन तक एक निजी अस्पताल में आईसीयू में भर्ती रहने के बाद पीड़िता की जान बच सकी। देहात पुलिस ने पति समेत अन्य ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली देहात में गांव मकनपुर निवासी पीड़िता पूनम पुत्री बलराज ने तहरीर देकर बताया कि 10 दिसंबर 2012 को उसकी शादी गांव आलमगीरपुर धनौरा के मनीष से हुई थी। पीड़िता की बड़ी बहन की शादी भी जेठ कपिल के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति, जेठ एवं अन्य ससुरालीजनों द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए पीड़िता और उसकी बड़ी बहन का उत्पीड़न किया जाने लगा। करीब सात माह पहले बड़ी बहन को ससुराल ...