संभल, अगस्त 11 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव फरीदपुर खुशहाल में रविवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक तमंचा लेकर एक विवाहिता को धमकाने पहुंच गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए आरोपी युवक को पकड़ लिया और धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी से एक 315 बोर तमंचा व तीन कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करते हुए कोर्ट में पेश किया। जहां से युवक को जेल भेज दिया गया। कोतवाली क्षेत्र के गांव फरीदपुर खुशहाल निवासी मानू सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी बेटी की शादी रजपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव से की थी। शादी के बाद बेटी-दामाद के बीच हुए मतभेद के चलते बेटी मायके में रह रही थी। रविवार को दामाद का भांजा उसके घर आया और तमंचा दिखाते हुए बेटी को धमकाते हुए ससुराल में जाने को कहने लगा। प्रभारी न...