पीलीभीत, सितम्बर 28 -- बिलसंडा, संवाददाता। सोने की चेन न देने पर पति समेत ससुरालियों पर विवाहिता का गला कसकर मारने का आरोप लगा है। गंभीर चोट के बाद विवाहिता की बरेली में मौत हो गई। पति समेत तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बरेली में शव का पोस्टमार्टम किया गया है। शाहजहांपुर जिले के बंडा थाना क्षेत्र के गांव अजमतपुर के रहने वाले जितेंद्र सिंह ने बताया कि उनकी बहन वंदना सिंह परिवार सहित पिछले दो साल से बिलसंडा के मोहल्ला देवीस्थान में धनपाल के मकान में किराए पर रहती थीं, उनके दो बच्चे हैं। आरोप है कि 23 सितम्बर को दिन में वंदना से उसके पति सरवन सिंह, परिजन कृष्ण कुमार व उनकी पत्नी रेखा देवी ने बहन से सोने की चेन मांगी। वंदना ने कहाकि सारा जेवर पहले ही लेकर आप लोग बेंच चुके हो। बस चेन रह गई है। आरोप है कि उसे देने से इंकार कर...