अमरोहा, अप्रैल 27 -- विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में पुलिस ने पति सहित पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। नगर के मोहल्ला कटरा में अमर सिंह सैनी का परिवार रहता है। अमर सिंह सैनी ने अपनी पुत्री ललिता की शादी टीटू पुत्र रतनलाल निवासी सीलमपुर दिल्ली के साथ 28 फरवरी 2017 को की थी। शादी के समय अमर सिंह ने अपनी पुत्री को समर्थ अनुसार दान दहेज दिया था। लेकिन उसके ससुराल वाले कभी संतुष्ट नजर नहीं आए। उन्होंने साढ़े छह वर्ष पूर्व ललिता को घर से निकाल दिया। उस समय ललिता तीन माह की गर्भवती थी। मायके में ही ललिता ने एक पुत्र को जन्म दिया था। कई बार पंचायत भी हुई लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। दो मार्च को ललिता के ससुराल वाले पति टीटू, ससुर रतनलाल, भारत देवर, नरेश व नन्हीं निवासी सिहाली गोसाई थाना गजरौला अमर सिंह के घर आए थे। यहा...