अमरोहा, नवम्बर 17 -- मंडी धनौरा। दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने के आरोप में पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति सहित छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। प्रेम-प्रसंग से शुरू हुआ संबंध निकाह तक पहुंचा, लेकिन कुछ ही दिनों में हालात पूरी तरह बदल गए। चांदपुर क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि विवाह के बाद उसके ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग करने लगे। विरोध करने पर गाली-गलौज और मारपीट की गई तथा पति ने तलाक देने की धमकी देकर उसे घर से निकाल दिया। युवती के अनुसार युवक से उसकी छह माह पहले फोन पर बातचीत शुरू हुई थी व बाद में परिजनों की सहमति से निकाह हुआ था। प्रभारी निरीक्षक बालेंद्र यादव ने बताया कि शिकायत पर पुलिस ने पति सहित छह लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट व धमकी समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच...