बदायूं, मार्च 4 -- दहेज में कार और सास ननद को सोने के गहने की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पति सहित चार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। उझानी कोतवाली के गांव पिपरौल की रहने वाली राखी की शादी डेढ साल पहले बिजनौर के नजीबाबाद के एडवोकेट सचिन यादव से हुआ था। जिसे दहेज की मांग पूरी न होने पर शादी के कुछ दिन बाद ही घर से मार पीट कर निकाल दिया। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति सचिन यादव, देवर शशांक, सास राजवती और ससुर धर्मेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...