अमरोहा, सितम्बर 13 -- जोया। विवाहिता को तेजाब पिलाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के गांव काला खेड़ा में फरार चल रहे सास और ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मुरादाबाद जिले के थाना पाकबड़ा क्षेत्र के नगला वनवीर निवासी किसान फुरकान की बेटी गुलफिजा की शादी काला खेड़ा निवासी आसिम के बेटे परवेज के साथ हुई थी। मामले में फुरकान की तहरीर पर पुलिस ने पति परवेज सहित सात ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमे के दूसरे दिन उपचार के दौरान मुरादाबाद के अस्पताल में गुलफिजा की मौत हो गई थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए परवेज को उसी दिन गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं, सास गुलिस्ता परवीन और ससुर आसिम घटना के बाद से फरार चल रहे थे। पुलिस ने शुक्रवार को दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले में बाकी आरोपियों की...