रुडकी, मई 13 -- तीन पुत्रियां होने पर एक आरोपी ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर उसे तीन तलाक दे दिया। आरोपी ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर देकर ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। अफसाना निवासी ग्राम गाधारोंणा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी वर्ष 2017 में घोसीपुरा गांव निवासी अब्दुल सलाम के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के तहत हुई थी। शादी के बाद दोनों पति-पत्नी खुशी से जीवन यापन कर रहे थे। विवाहिता ने तीन बच्चों को ही जन्म दिया, जिसमें तीनों पुत्रियां थी। इसके बाद ससुरालिए विवाहिता को तंग व परेशान करने लगे। आरोपी उसका मानसिक व शारीरिक रूप से शोषण करने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...