रामपुर, अक्टूबर 1 -- केमरी, संवाददाता। केमरी क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने आरोप लगाया कि तीन साल पहले उसकी शादी पटवाई थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से हुई थी। उसका पति चेन्नई में रहकर बाल कटिंग का काम करता है और काफी दिनों में घर आता है। आरोप है कि तीन माह पहले वह घर पर आया और तीन तलाक देकर चला गया। आरोप है कि 12 अगस्त की दोपहर करीब तीन बजे उसका देवर उसके कमरे में घुस आया और चाकू के बल पर उससे दुष्कर्म किया। जिसकी शिकायत सास से करने पर सास ने उससे मायके से 10 लाख रूपये लाने की बात कही। 25 अगस्त को वह अपने घर पर अकेली थी तभी उसका ससुर उसके कमरे में घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। शोर मचाने पर दुप्पटा उसके मुंह पर रखकर जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...