पीलीभीत, मार्च 5 -- शादी के बाद युवक विवाहिता को परेशान करने लगा। मामले की शिकायत रिश्तेदारों से की गई। तीन दिन पहले एक व्यक्ति ने उसे तलाक के लिए बुलाया था। पहुंचने पर कमरे में बंद कर उसकी पिटाई लगाई। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर झूठे मुकदमे में जेल भिजवाने को कहा। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है। कोतवाली क्षेत्र के के गांव दुधिया खुर्द की रहने वाली विवाहिता ने बताया उसका विवाह 2015 में घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव पडरी निवासी एक युवक के साथ हुआ था। आरोप है पति गलत ढंग से जीवन व्यतीत कर उसके साथ मारपीट कर मां के साथ रहना पसंद करता था। विवाहिता ने मामले की शिकायत रिश्तेदारों से की। 2 मार्च को उसे माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव मझारा निवासी एक व्यक्ति ने तलाक को बुलाया। पहुंचने पर उसे कुछ लोगों के साथ कमरे में बंद कर दिया। कमरे...