मुरादाबाद, दिसम्बर 16 -- थाना क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत निवासी विवाहिता ने गांव के युवक पर दुष्कर्म करने और वीडियो बनाकर धमकाने की शिकायत थाने में की है। थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके पिता ने उसकी शादी 8 वर्ष पूर्व गांव के ही एक युवक से की थी, उनका बहनोई मेरे घर पर आता जाता था और मेरे साथ अश्लील हरकतें करता रहता था, एक दिन अकेला पाकर वह मुझे कमरे में खींच कर ले गया और मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसकी वीडियो भी बना ली,अब इसी वीडियो के नाम पर लगातार धमका रहा है। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने मोहम्मद हनीफ निवासी सिटला टांडा रामपुर के खिलाफ दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...