सासाराम, मई 9 -- दिनारा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के हरिवंशपुर टोला में एक विवाहिता को जहर देकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मृतका हरिबंशपुर टोला निवासी बजरंगी चौधरी की लगभग 25 वर्षीय पत्नी ज्ञानती देवी है। इस मामले को लेकर गुरुवार को देर शाम प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि इस सबंध में मृतका के भाई बक्सर जिलान्तर्गत नवानगर थाना क्षेत्र के सोनबरसा निवासी लक्ष्मण चौधरी के आवेदन पर मृतका के पति सहित चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिक दर्ज कराई गई है। अपने दिए आवेदन में वादी ने बताया है कि मृतका ज्ञानती की शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा पैसा व समान दहेज के रूप में मांग की जाने लगी। नहीं देने पर ससुराल पक्ष द्वारा उसकी बहन को शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना दी जाने लगी। जबकि गुरुवार को सुबह सूचना मिली...