अमरोहा, दिसम्बर 21 -- मंडी धनौरा। विवाहिता को जहर देकर जान से मारने का प्रयास किया गया। शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव चुचैला कलां निवासी एक युवक का बिजनौर जिले के चांदपुर निवासी युवती से प्रेम प्रसंग था। बीते अक्तूबर माह में आरोपी युवक प्रेमिका युवती को अपने साथ ले गया था। बाद में हुई पंचायत में बनी दोनों पक्षों की सहमति पर 21 अक्तूबर को उनका निकाह करा दिया गया। बीते दिनों युवती की बहन ने आरोप लगाया था कि शादी के कुछ समय बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगा। मामले में युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं शनिवार को युवती की मां अफरोज व बहन मुस्कान उसकी ससुराल पहुंचे। युवती की मां का आरो...