बहराइच, अप्रैल 29 -- नवाबगंज, संवाददाता। विवाहिता को ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाने का प्रयास किया गया है। पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने में की है और पति व सास ससुर पर केस दर्ज करने की मांग की है। नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिरसिया के छोटका सोनपुर निवासी गुड़िया ने बताया कि बीती रात करीब एक बजे उसके पति, सास ससुर ने मिलकर उसे मारा पीटा। फिर ज्वलनशील पदार्थ तेल डालकर उसे जलाने का प्रयास किया गया। पीड़िता की साड़ी व कपड़े जल गए पीड़िता ने बताया कि किसी तरह भागकर उसने साड़ी में लगी आग को बुझाया और जान बचाई, पीड़िता गुड़िया का कहना है कि एक साल दो महीने उसकी शादी के हुए हैं। बीच में एक बार थाने पर मामला हो चुका है। पीड़िता ने बताया कि मेरे पिता ने शादी के वक्त अपने हैसियत के अनुसार दान दहेज दिया था लेकिन पति सास ससुर दहेज में रूपए व मोटरसा...