प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 10 -- प्रतापगढ़। देहात कोतवाली के कोपा गांव निवासी पूजा पांडेय की शादी 2021 में सुल्तानपुर कादीपुर मोतिगरपुर के रहने वाले सीमा सुरक्षा बल के जवान रविंद्र तिवारी के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल के लोग पूजा को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। आरोप है कि छह जुलाई 2022 को उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। मायके आने के बाद हार्ट अटैक से उसके पिता की मौत हो गई। एसपी से शिकायत के बाद पूजा ने सास कुंती देवी, ससुर रामानंद, जेठ राजीव, जेठानी किरन, ननद रेनू के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...