फिरोजाबाद, सितम्बर 28 -- थाना जसराना के गांव नगला मान सिंह कुशियारी निवासी एवरन सिंह ने अपनी बेटी विनीता की शादी राधेश्याम पुत्र बनवाली लाल निवासी नगला धर्म थाना सकरौली एटा के साथ की। शादी में करीब पांच लाख रुपये खर्च किए, लेकिन विनीता के ससुरालीजन इससे संतुष्ट नहीं हुई। आरोप है ससुर बनवारी लाल, पति राधेश्याम, सास कैला देवी, ननद नेवी एवं बिचौलिया देवेंद्र ने अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये की मांग शुरू कर दी।आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण विनीता के पिता यह मांग पूरी नहीं कर सके। इधर ससुरालीजनों ने ससुराल में विनीता का उत्पीड़न शुरू कर दिया। आरोप है उसके साथ मारपीट कर उसे भूखा-प्यासा रखते। बेटी के कहने पर एवरन सिंह ने कईबार रिश्तेदारों के साथ उसकी ससुराल जाकर ससुरालीजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ससुरालीजन मानने के लिए तैयार नहीं ...