गंगापार, नवम्बर 14 -- मांडा, संवाददाता। दहेज कम होने का आरोप लगाकर विवाहिता को पीटकर ससुरालियों ने घर से निकाला। विवाहिता के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के कोसड़ाकला गांव निवासिनी रंजना देवी पटेल पुत्री विश्वंभर नाथ पटेल ने थाने में तहरीर दी कि उसकी शादी ढाई साल पहले मेजा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर, निबैया गांव निवासी अनिल कुमार पटेल के साथ हिन्दू रीति रिवाज से संपन्न हुई थी। शादी के बाद से ही पति अनिल कुमार पटेल, ससुर त्रिशूल नाथ पटेल, जेठ मनोज कुमार, जेठानी अंजू व देवर केवला प्रसाद पटेल कम दहेज लाने के ताने देते हुए विवाहिता को प्रताड़ित और परेशान करने लगे। मामले में बिरादरी पंचायतें भी हुईं, लेकिन ससुरालियों के बर्ताव में कोई अंतर नहीं आया। एक...