मुरादाबाद, जुलाई 3 -- थाना क्षेत्र के गांव मनकुआ मकसूदपुर निवासी हुकुम सिंह ने 30जून21को अपनी बेटी मनीषा का विवाह थाना टांडा के गांव मुड़िया रसूलपुर निवासी राजपाल के बेटे अंकित से किया था। विवाह में सामर्थ्य के अनुसार बाईक, दान-दहेज एवं खाने पीने में 11लाख रुपए खर्च किए थे। ग्रामीण की बेटी का कहना है कि पति,ससुर,जेठ सूरज व विजेंद्र, ननद रूबी एवं नन्दोई बब्लू दान दहेज से खुश नहीं थे। आरोपी एक राय होकर पिता के घर से 5लाख की नकदी लाने को लेकर शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न करने लगे। 20जनवरी24 की रात को साढ़े आठ बजे आरोपियों ने एक राय होकर मारपीट कर घर से निकाल दिया। घर बसाने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की और पिता के घर रहने लगी। रिश्तेदारों से पता चला है कि पति ने किसी महिला से दूसरी शादी कर ली है या अवैध रूप से महिला को पत्नी बनाकर अपने घर में रख...