मुरादाबाद, अप्रैल 8 -- क्षेत्र के गांव की विवाहिता ने छजलैट थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है ससुरालियों पर शादी के 11 वर्ष बाद घर से निकालने के साथ ही बच्चा छींनने की बात कही है। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव कूरी रवाना निवासी डोली पुत्री सतीश ने बताया की उसकी शादी ग्यारह वर्ष पूर्व विकास नगर लाईन पार निवासी विवेक पुत्र थानसिंह के साथ हुई थी। बताया काफी दिनों से पति सास कुसुम मारपीट करते चले आ रहे है हद तब हो गयी जब मारपीट कर घर से निकाल दिया। बताया कि उसके पास एक बच्चा है, जिसे उन्हीं लोगों ने छीन लिया है, घर से निकालते समय धमकी दी है अगर वापस आई तो जिन्दा नही बचेगी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करा मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...