पीलीभीत, जून 25 -- मोहल्ला हबीबुल्ला खां जनूबी निवासी शिवानी सिंह पुत्री रामऔतार सिंह ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा कि उसकी शादी एक मार्च 2017 को गांव बिजई जदीद थाना कैमरी रामपुर के राजीव सिंह के साथ हुई थी। हैसियत के अनुसार खर्च भी किया था। पर आरोप है कि दहेज में पांच लाख रुपये की मांग की जा रही है। साथ ही प्रताडित करने का भी आरोप है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर राजीव कुमार, नरेंद्र सिंह व चंदा देवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...