रांची, जून 12 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर प्रशांत प्रसुन पर दहेज के लिए मारपीट और प्रताड़ित करने का आरोप लगा है। यह आरोपी प्रोफेसर की पत्नी कंचन कुमार ने लगाया है। इस संबंध में कंचन ने प्रोफेसर प्रशांत प्रसुन्न के खिलाफ डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि सात जून की रात वह घर में बच्चों के साथ गई। इसी बीच उनके पति पहुंच गए। बाल पकड़कर उन्हें जमीन पर पटक दिया। मारपीट की। तलाक देने की बात कही। मोबाइल भी छीन लिया और खिड़की दरवाजा भी बंद कर दिया। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि उनके पति दहेज को लेकर अक्सर मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। इसके बाद वह थाना पहुंची और मामला दर्ज कराया। पुलिस जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...