हापुड़, अक्टूबर 12 -- कोतवाली हापुड़ क्षेत्र के मोहल्ला मजीदपुरा निवासी विवाहिता ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज में कार व पांच लाख रुपये की मांग पूरी न करने पर उन्हें गर्भवती हालत में घर से निकालने का आरोप लगाया है। एसपी के आदेश पर पुलिस ने पति समेत नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली में गुलशन निशा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 12 मई 2020 को उनका निकाह इरफान निवासी मोहल्ला सिकंदरगेट शाबीलात मस्जिद के सामने से हुआ था। मायके वालों ने उनके निकाह में करीब चार लाख रुपये दान दहेज व एक लाख 25 हजार रुपये बाइक के नकद दिए थे। निकाह में दिए गए दान दहेज से पति इरफान, सास खातून, ससुर अब्दुल, जेठ इकराम व अबरार, देवर फुरकान व इमरान, ननद इत्रजहां, किसवर जहां दान दहेज से नाखुश थे। पीड़िता ने आरोप लगाया कि दहेज में क...