बदायूं, नवम्बर 5 -- अलापुर। दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को लगातार गालियां देकर प्रताड़ित किया गया। आरोप है कि ससुराल वालों ने विवाहिता का दो बार जबरन गर्भपात कराया और उपचार तक नहीं कराया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के गांव कुतरई निवासी सगीम पत्नी ताहब्बर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने अपनी बेटी रज्जो की शादी वार्ड संख्या 12, अलापुर निवासी मेहरुद्दीन पुत्र नाजिर के साथ की थी। शादी के बाद से ही ससुरालीजन दहेज में दी गई वस्तुओं से नाखुश थे। आरोप है कि दो बार गर्भपात कराने के बाद भी उसे उपचार नहीं दिलाया गया, जिससे उसकी तबीयत लगातार खराब रहने लगी। फिलहाल वह मायके में है और इलाज करा रही है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति मेहरुद्दीन, ससुर नाजिर,...