कौशाम्बी, मई 2 -- सैनी थाना क्षेत्र के कनवार गांव निवासी लाल बहादुर ने बताया कि उसने अपनी बेटी काजल की शादी पांच मार्च 2024 को फरीदपुर भरवारी में सतेंद्र पुत्र जंग बहादुर से की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज में दो लाख रुपया नकद और एक भैंस की मांग को लेकर ससुराली विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे। पीड़िता के मुताबिक 30 अप्रैल को ससुराल वालों ने उसे बेरहमी से पीटा। इसके बाद एक कमरे में बंद कर दिया। पीड़िता ने किसी तरह मोबाइल हासिल कर इसकी जानकारी अपने भाई प्रियांशु को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची यूपी-112 पुलिस ने विवाहिता को बंधन मुक्त कराया। कोखराज इंस्पेक्टर सीबी मौर्य ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति सतेंद्र, नंद पूनम रानी, सास ऊषा, ससुर जंग बहादुर व जेठ संजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ का...