अमरोहा, नवम्बर 23 -- क्षेत्र के गांव भारापुर निवासी सौरभ देवी की शादी दस वर्ष पूर्व रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव घोसीपुरा निवासी कपिल के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ही पीड़िता को परेशान किया जाने लगा। जिसके बाद सौरभ देवी मायके चली गई। आरोप है कि बीती 29 सितंबर को ससुराल वाले विवाहिता के मायके आ गए व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने मामले में आरोपी पति कपिल, सास कृपा देवी, ससुर यशपाल व ननदोई राकेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...