नोएडा, सितम्बर 26 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने विवाहिता को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पति और सास को गिरफ्तार किया। परिजनों ने आरोप लगाया है कि बेटा पैदा नहीं होने पर विवाहिता को प्रताड़ित किया गया था। मूलरूप से बागपत के रहने वाले अंकित तोमर ने सूरजपुर कोतवाली पुलिस को बताया कि उसने अपनी बहन रितु की शादी वर्ष 2014 में बागपत के ही रहने वाले सोनू मलिक के साथ की थी। सोनू मलिक सीआईएसएफ में बतौर सिपाही के पद पर कार्यरत है। सोनू मलिक अपने परिवार के साथ लखनावली गांव में किराये के मकान में रहता है। आरोपी है कि रीतू को दो बेटियां पैदा हुईं। इसके बाद से सोनू मलिक और उसकी मां शकुंतला बेटा पैदा नहीं होने के लिए रितु को प्रताड़ित करते थे। वे उसे लगातार परेशान कर रहे थे। आरोपियों ने बुधवार को रितु को पीटकर मार दिया। परिज...