पीलीभीत, अक्टूबर 14 -- पीलीभीत। दहेज न देने पर विवाहिता को ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर निकाल दिया। आग लगाने की धमकी भी दी गई। सुनगढ़ी पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पति समेतसात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम वेल्हा खजुराहा निवासी गीता देवी ने कोर्ट के आदेश पर थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसकी शादी 11 अप्रैल 2023 को थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम मेवातपुर निवासी देवकुमार पुत्र रामलाल के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद पति देवकुमार अपने परिवार वालों के कहने पर 50 हजार रूपये नगद और दो बीघा जमीन की मांग करने लगे। छह जुलाई 2024 को मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने मारपीट कर निकाल दिया। धमकी दी कि डीजल डालकर आग लगा देंगे। दूसरी शादी कर लेने की धमकी भी दी गई। 22 मार्च 2025 को पति दे...