अमरोहा, जून 17 -- ससुराल वालों पर विवाहिता को आग लगाकर मारने की कोशिश करने का आरोप है। मामले में पुलिस ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के गांव पपसरी खादर निवासी अरुणा की शादी छह वर्ष पहले गजरौला थाना क्षेत्र के गांव फिरोजपुर गढ़ावली निवासी सनी देवल के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के पांच-छह बाद ही ससुराल वालों ने विवाहिता के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। साथ ही मायके से दहेज लाने का दबाव बनाने लगे। काफी बर्दाश्त करने के बाद भी जब ससुराल वालों ने मारपीट बंद नहीं की तो अरुणा अपने मायके में आकर रहने लगी। सनी अरुणा के मायके पहुंचा तथा साथ नहीं चलने पर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। जिस पर अरुणा को उसके माता-पिता ने उसके साथ भेज दिया। आरोप है कि ससुराल वालों ने अरुणा को आग लगाकर मारने की कोशिश की तथा मा...