सासाराम, मई 6 -- नासरीगंज, एक संवाददाता। नगर के हरिहरगंज वार्ड-09 के हुए विवाहिता की हत्या मामले में तिलौथू थाना क्षेत्र के महाराजगंज निवासी संतन साह ने दहेज के लिए शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए हत्या करने के मामले में स्थानीय थाना में ससुराल वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने अपनी बहन के पति विक्रमा कुमार, देवर विकास कुमार, ससुर प्रदीप साव, सास एवं रोहित कुमार के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि मेरी बहन की शादी वर्ष 2010 में प्रदीप साव के पुत्र विक्रमा कुमार से हुई थी। परंतु शादी के बाद से ही दहेज में पल्सर बाइक की मांग सभी लोग कर रहे थे तथा नही देने पर जान से मारकर विक्रमा कुमार की दूसरी शादी कर देने की धमकी देकर मायके भेज दिए थे। बीते 05 मार्च को पंचा...