रामपुर, जनवरी 30 -- दहेज के लिए विवाहिता की हत्या करने वाले पति समेत ससुराल पक्ष के तीनों आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने गिरफ्तार कर तीनों को जेल भेज दिया। ढकिया चौकी क्षेत्र के नंदगांव निवासी दिलीप के अनुसार उन्होंने अपनी बेटी नीरज की शादी हिम्मतपुर निवासी किशोर के साथ की थी। सोमवार को नीरज का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला था। मायका पक्ष का आरोप है कि जून 2023 में शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष के लोग और दहेज के लिए नीरज को प्रताड़ित करने लगे थे। मांग पूरी न होने पर आरोपियों ने उसकी गला कसकर हत्या कर दी। पिता ने पति किशोर के साथ ही ससुर पप्पू और सास संतोष के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस ने बुधवार को तीनों आरोपियों को घर से ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...