सहारनपुर, जुलाई 6 -- देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव अंबोली में बीती 24 जून को विवाहिता का संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद पति समेत सास-ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया था। लेकिन घटना के दस दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर मृतका के परिजनों ने ग्रामीण किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष प्रिंस राणा के नेतृत्व में कोतवाली पहुंचे मृतका मोनिका उर्फ मोनी के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ देवबंद कोतवाली में धरना प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि मोनिका (28) की जहर देकर बीती 24 जून को दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर हत्या कर दी गई थी। मृतका के पिता सूरजमल की शिकायत पर पति जॉनी और ससुर बिरम सिंह एवं सास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। बडगांव ...