बागपत, अगस्त 2 -- शामली के जिले के कसेरवा खुर्द निवासी विवाहिता की हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज परिजनों ने डीआईजी से शिकायत की है। उन्होंने बड़ौत कोतवाली पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए फरार हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। कसेरवा खुर्द निवासी तरूण ने बताया कि उसकी बहन छाया की गत 18 जुलाई को ससुराल वालों ने हत्या कर दी थी। इसमें मृतका के पति पंकज, ससुर सुभाष, संतोष और सागर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया कि 18 जुलाई को दर्ज हुए मुकदमे में अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया, जबकि सभी आरोपी फरार घूम रहे है। आरोप लगाया कि फरार आरोपियों की तरफ से कुछ लोग समझौता करने का दबाव बना रहे है। समझौता न करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने बड़ौत पुलिस पर सुनवाई नहीं करने का ...