सुल्तानपुर, जुलाई 9 -- सुलतानपुर, संवाददाता प्रेम विवाह के बाद पारिवारिक विवाद में विवाहिता की हत्या करने के आरोपी शशि कुमार वर्मा की जमानत याचिका न्यायाधीश संध्या चौधरी ने निरस्त कर दी है। पीड़ित पक्ष के निजी वकील पंकज कुमार गुप्ता ने जमानत का विरोध कर कहा कि पति- पत्नी में विवाद बढ़ने के कारण बीते दो जून को कुल्हाड़ी से मारकर प्रतिभा की हत्या कर दी गई। मामले में आरोपी पति ऋषि कुमार वर्मा और उसके भाई शशि का नाम सामने आया। उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। रामगंज थाने के शिवपुर मवइया निवासी ऋषि कुमार वर्मा ने इसी थाना क्षेत्र के गोविंद बनवासी की पुत्री प्रतिभा से प्रेम विवाह किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...