देवघर, मई 15 -- जसीडीह,प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र के पागल बाबा के समीप एक विवाहिता के साथ मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता महिला ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2024 में उनकी शादी भागलपुर नाथनगर निवासी प्रशांत राज गौरव से हुई थी, जो भारतीय स्टेट बैंक में अधिकारी के पद पर कार्यरत है। मैं भी एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हुं। शादी के शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य था, लेकिन बाद में पति द्वारा पीड़िता के वेतन की राशि जबरन अपने खाते में ट्रांसफर कराई जाती रही। परेशान होकर वह मायके जसीडीह लौट आई। कुछ समय बाद जब वह दोबारा ससुराल गई तो देखा कि गोदरेज में रखे सारे जेवर गायब थे। पूछताछ करने पर ससुराल पक्ष के सदस्यों ने षड्यंत्र के तहत उसके साथ मारपीट की। प...