मुरादाबाद, जनवरी 20 -- थाना क्षेत्र के ग्राम बहेड़ी ब्रह्मनान की एक महिला ने दहेज उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगाते हुए अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे पीटकर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया गया। महिला ने पुलिस को बताया कि तीन साल पहले उसकी शादी मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ख्वाजपुर धनतला निवासी अकबर अली पुत्र नन्हे ठेकेदार से हुई थी। शादी में उसके माता-पिता ने सभी सामान के साथ गाड़ी के लिए दो लाख रुपये नकद दिए थे। महिला के अनुसार, उसके पति अकबर अली, ननद अफसाना, देवर आसिम और ससुर नन्हे ठेकेदार दिए गए दहेज से खुश नहीं थे। वे उसे कम दहेज लाने का ताना मारते थे और आए दिन गाली-गलौज व मारपीट कर प्रताड़ित करते थे। ससुराल वाले उस पर अपने माता-पिता स...