शामली, मार्च 18 -- विवाहिता के साथ मारपीट करने व गले में चुन्नी डालकर जान से मारने के प्रयास में पुलिस ने पांच ससुरालियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। गांव भूरा निवासी इमरान ने कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि करीब 8 साल पहले उसकी बहन फुरकाना की शादी गांव गोगवान निवासी सलीम के साथ हुई थी। जिससे 3 बच्चे है। आरोप है कि उसका देवर मुजम्मिल उसकी बहन के ऊपर गलत नजर रखता है तथा आए दिन 3 तलाक दिलवाने की धमकी देता है। गत 12 मार्च की रात्रि करीब 8 बजे उसकी बहन अपने ससुराल में घर के अंदर नमाज पढ़ने की तैयारी कर रही थी। तभी देवर मुजम्मिल, नदीम, सास फरीदा, देवरानी हलीमा व सादिया एक राय होकर उसकी बहन के घर में घुस आए तथा गाली गलौच करते हुए लात घुसो से मारपीट कर दी। देवर मुजम्मिल ने उसकी बहन के गले में चुने डालकर गला घोंटकर जान से मारने का प...