दुमका, दिसम्बर 7 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। जरमुंडी थाना क्षेत्र की एक 26 वर्षीया महिला के साथ उसी गांव के एक युवक द्वारा घर में घुसकर दुष्कर्म की घटना अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर पीड़िता ने आरोपी युवक कानो पंडित के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाई है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक ने पीड़ित महिला के गले से चांदी का चेन भी छीन लिया और इसे प्यार की निशानी बताकर अपने साथ ले गया। मामला प्रकाश में आने पर दुष्कर्म के इस मामले को रफा दफा करने के लिए आरोपी युवक के माता-पिता एवं परिजनों ने पैसे का प्रलोभन दिया और पीड़िता को समझौता करने के लिए दबाव डालना शुरू कर दिया। फोटो-6दुमका-208, कैप्सन-आरोपी य...