मैनपुरी, अप्रैल 20 -- थाना क्षेत्र के एक गांव स्थित नहर पुल पर गई महिला के साथ तमंचे के बल पर दो युवकों द्वारा गैंगरेप किया गया। शिकायत करने पर आरोपियों ने पीड़िता और उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता की ओर से एसपी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया गया कि घटना की एफआईआर औंछा पुलिस द्वारा नहीं लिखी जा रही। एसपी ने पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने एसपी को तहरीर देकर जानकारी दी कि 17 अप्रैल को वह पुल पर गई थी। जहां उसके साथ उस्नीधा निवासी दो युवकों ने तमंचे के बल पर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे वहीं छोड़कर भाग निकले। किसी तरह वह अपने घर आयी और अपने पति को मामले की जानकारी दी। जब आरोपियों के घरवालों से शिकायत की गई तो पूरे परिवार को मारने की धमकी दी गई। पीड़िता का आरोप है कि ...