रामपुर, सितम्बर 24 -- थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी साल 2014 में हुई थी। शादी में हैसियत के अनुसार दहेज दिया गया था। शादी के कुछ दिनों तक तो सब ठीक चला मगर बाद में ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट करते। आरोप है कि विवाहिता का पति उसके साथ नशा करके आप्रकृतिक मैथुन करता। साल 2023 में उसे पेट्रोल डालकर मारने का प्रयास भी किया गया। इस दौरान विवाहिता ने जेठ पर छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया है। पीड़िता के शिकायत पत्र पर पुलिस ने पति समेत आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...