गिरडीह, सितम्बर 15 -- बेंगाबाद। ससुराल से गायब विवाहिता के मामले में बेंगाबाद थाना में अपहरण का केस दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में नवडीहा ओपी क्षेत्र के कुरहोबिंदो गांव निवासी रजाक अंसारी को नामजद किया गया है। थाना में दिए गए आवेदन में पति ने रजाक अंसारी पर अपराध की नियत से पत्नी को अगवा करने का आरोप लगाया है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि बेंगाबाद पुलिस ने विवाहिता के संग आरोपी को रांची एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि किसी बड़े शहर से सैर सपाटा कर दोनों रविवार को रांची एयरपोर्ट पर उतरे ही थे कि पुलिस ने दोनों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। यह मामला बेंगाबाद थाना कांड संख्या 143/2025 से जुड़ा हुआ है। बतला दें कि शादी के बाद विवाहिता अपने ससुराल में रह रही थी। इस बीच 09 सितंबर की दोपहर में विवाहिता ससुराल से गायब हो गई थी। पत...