लखीसराय, अक्टूबर 13 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अमहरा थाना क्षेत्र के जनकपुर गांव में शुक्रवार देर रात पति के अनुपस्थिति में विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत होने का मामला सामने आया है। पहचान जनकपुर गांव निवासी अमित कुमार के 26 वर्षीय पत्नी खुशबू कुमारी के रूप में हुई। मृतका की मौत की जानकारी चेन्नई में रहने वाले उनके पति अमित कुमार ने फोन के माध्यम से कवैया थाना क्षेत्र के पचना रोड निवासी राजेंद्र मंडल के पुत्र सह अपने साला लक्ष्मण मंडल को दिया। लक्ष्मण ने बहन खुशबू की हत्या उनके ससुर अजय महतो एवं गोतनी पप्पू मंडल की पत्नी पुन्नी देवी पर जहर खिलाकर करने का आरोप लगाया। पुलिस को लिखित आवेदन देकर ससुर व गोतनी की संलिप्ता का जांच कर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की मांग की। लक्ष्मण ने बताया कि 12 दिसंबर 2019 को उनकी बहन की शादी हिंदू रीत...