भागलपुर, दिसम्बर 2 -- लोदीपुर थाना क्षेत्र के बसंतपुर नया कॉलोनी गंगटा पोखर के समीप रविवार को नवगछिया थाना क्षेत्र के साहू परबत्ता निवासी शिवम कुमार की 23 वर्षीय पत्नी अंजली कुमारी का शव कमरे से पुलिस ने बरामद किया था। इस मामले में पुलिस ने मृतका के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है। जिसमें चार लोगों को हत्या का आरोपी बनाया गया है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है कि यह हत्या है या आत्महत्या। वहीं सोमवार को विधि व्यवस्था डीएसपी नवनीत कुमार के साथ लोदीपुर थानाध्यक्ष सहित थाना के पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और हर बिंदु पर जांच की। लोदीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कर जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...