अमरोहा, फरवरी 6 -- प्रेम विवाह करने के बाद पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज करा दिया। कोर्ट से पति के गिरफ्तारी वारंट जारी हैं तो अब ससुराल वाले पीड़िता पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। धमकाने के लिए उन्होंने मायके के बाहर आकर गाली-गलौज करते हुए फायरिंग की। पुलिस को मौके से कारतूस भी मिले हैं। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कटरा गुलाम अली का है। यहां रहने वाली नेहा परवीन ने 2018 में मोहल्ला कसाईखाना निवासी मोहम्मद सामीन उर्फ हनी के साथ प्रेम विवाह किया था। आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज को लेकर ससुराल में विवाहिता को प्रताड़ित किया गया। इस दौरान नेहा परवीन ने दो बच्चों को जन्म दिय...