मुरादाबाद, मई 17 -- रुस्तम नगर सहसपुर की रहने वाली विवाहिता को पति ने मायके में पहुंचकर तीन तलाक दे दिया। वहीं उत्पीड़न करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। रुस्तमनगर सहसपुर की रहने वाली रहमती ने मुकदमा दर्ज कराया कि 2 जनवरी 2013 को उसका निकाह करुला के मिठ्ठन पुत्र छोटे के साथ हुआ था। मिठ्ठन व उसके बेटे शाहिद,इरफान, इमरान, रिजवान आदि ने उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। वहीं उसके पूर्व पति के बेटों को भी जान से मारने की धमकी देते थे। पिछले साल 10 फरवरी को उनको मारपीट करके घर से निकाल दिया। वह अपने मायके रुस्तमनगर सहसपुर पहुंची। 21 अप्रैल को दोपहर सभी लोग घर में आ गए और गालियां देते हुए जान से करने का प्रयास करने लगे। पति मिठ्ठन ने सभी के सामने लगातार तीन तलाक दे दिया। मामले में तहरीर के बाद पुलिस ने मिठ्ठन व उनके बेटों पर मुकदमा दर्ज...