गया, अप्रैल 26 -- हर दिन पति की मारपीट और घरेलू हिंसा से तंग आकर आत्महत्या करने वाली विवाहिता के भाई ने ससुरालवालों के विरुद्ध दहेज के खातिर बहन की हत्या कर देने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पति प्रकाश चौधरी व ससुर दिनेश चौधरी के अलावा कई लोगों को नामजद बनाया बनाया गया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ससुरालवालों की खोज शुरू कर दी है। हालांकि घटना के बाद से ससुरालवाले घर में ताला बंद कर फरार हो गए हैं। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। ससुरालवाले और मायकेवालों के बयान में काफी फर्क है। इसकी भी जांच की जा रही है। विवाहिता के भाई टुनटुन कुमार द्वारा थाने में दिए गए लिखित शिकायत में दहेज के खातिर ससुरालवालों द्वारा आए दिन बहन की पिटाई करने की बात कही गई है। बता दें कि दो बच्चों की मां आमस के लेम्बुआ बहेरा निवासी प्रक...