अमरोहा, अगस्त 9 -- विवाहिता को रास्ते में घेरकर मारपीट कर रहे आरोपियों ने बचाव में आए जेठों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। परिजनों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मामले में गांव निवासी किसान व उसके दो बेटों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। घटना नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव हफीजपुर में बीती सात अगस्त की शाम छह बजे की है। गांव निवासी पोकेंद्र की पत्नी रेखा खेत से अपने घर लौट रही थी। आरोप है कि गांव में पीपल के पेड़ के पास से गुजरते समय गांव निवासी राजीव ने अपने बेटे कृष व अंशु के साथ घेरकर मारपीट शुरू कर दी। रेखा के जेठ राजेंद्र व धर्मेंद्र ने मौके पर पहुंचकर विरोध किया तो आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर दोनों को घायल कर दिया। शोर सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। खुद को घिरता हुआ पाकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते ह...